सेलूद/ ग्राम सेलूद में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा दिनांक 02 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक के आयोजन के चौथे दिवस दिनांक 05 जनवरी को विजय बघेल सांसद, ललित चंद्रकार उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, गजेंद्र यादव विधायक, डॉ दयाराम साहू पूर्व विधायक, हर्षा चंद्रकार जिला पंचायत सदस्य शामिल होंगे l सभी अतिथियो ने महायज्ञ में आने की स्वीकृति प्रदान किया है l ग्राम सेलूद में सनातन पर्व के अवसर पर भव्य महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है l जिसकी व्यापक तैयारी चल रही है l सुबह सुबह प्रभातफेरी के माध्यम से ग्राम भ्रमण किया जा रहा है l जिसमे ग्रामीण जन उत्साह के साथ शामिल हो रहे है l सेलूद ग्राम में पहली बार 24 कुण्डीय महायज्ञ होने जा रहा है l जिसमे शामिल होने के लिए पूरे क्षेत्र की जनता के साथ साथ राजनेताओ का भी आगमन होने जा रहा है l चारो दिवस में अलग अलग धार्मिक मूर्धन्य के साथ साथ दोनो ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गन पहुंचने वाले है l समापन दिवस के दिवस पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिधियों को निमंत्रित करने का कार्य जारी है l उक्त अतिथीयों को आमंत्रित करने के लिए समन्वयक अशोक सिंग, सह संयोजक संजय यदु, अजय सिंग ठाकुर, खेमलाल साहू उपस्थित रहे l उक्त जानकारी अतिथि संयोजन प्रभारी संजय यदु ने प्रदान किया l