जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलूद द्वारा किया जाएगा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान 

पाटन। जन्मभूमि कर्मचारी सेवा समिति सेलूद के तत्वावधान में सभी सेवानिवृत्त, नवनियुक्त व स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम 15 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को जन्मभूमि कार्यालय प्रांगण बाजार चौक सेलुद में  सुबह 11 बजे आयोजित किया गया  है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नंद कुमार तिवारी (सेवानिवृत्त शिक्षक) अध्यक्षता –  लक्ष्मीनारायण साहू (सेवानिवृत्त शिक्षक) विशेष अतिथि –  दौव्वा राम वर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक)  अर्जुन सिंह बंछोर (सेवानिवृत्त शिक्षक) श जीवराखन लाल वर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक)

 रामजी देवांगन (सेवानिवृत्त शिक्षक) इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से  लक्ष्मीनारायण साहू अनिल बनपेला रामनाथ यादव संतोष वर्मा बलराम वर्मा दानेश्वर वर्मा, मिश्री लाल देवांगन, दुलार ठाकुर, डॉ. बी. एल. वर्मा, दिनेश देवांगन, ईश्वर देवांगन, हिरेन्द्र साहू, आशीष शर्मा, खेमकरण साहू, रघुनंदन ठाकुर, अशोक यादव, अनुप कश्यप, मुरारी बंछोर, संतोष वर्मा, शंकर निषाद, संजय वर्मा, प्रवीण साहू, राजेश देवांगन, रानू गोस्वामी, पालसिंग ठाकुर, श्रीकांत साहू, रामेश्वर साहू, नरेश कश्यप, लवण साहू, गोपी साहू, कीर्तन देवांगन का विशेष सहयोग रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *