पाटन। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमलीडिह में ग्रामवासी युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समाजसेवी प्रणव शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शर्मा द्वारा प्रथम पुज्य भगवान गजानन स्वामी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता के निर्विघ्न संपन्न होने संबंधित मंगलकामनाऐ की। तत्पश्चात क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए एक ओवर तक शानदार बल्लेबाजी की एवं क्रिकेट मैदान में भी अपना दमखम दिखाते हुए उपस्थित सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया, उपस्थित ग्रामीणों, यूवा व क्रिकेट खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शुभकामनाये देते हुए निकट भविष्य में ग्राम व क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से ग्राम के युवा भीमा, विकेश और आप पास के खिलाड़ियों सहित अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।