- विनोबा एप में पोस्ट आफ मंथ ब्लाक शिक्षको का किया सम्मान
पाटन। विभागीय कार्यो का मैदानी स्तर पर सही सही कार्यान्वयन के साथ बच्चों की शैक्षिक प्रगति एवं संकुल समन्वयकों का अवलोकन के स्थिति को लेकर बीईओ प्रदीप महिलांगे ने समीक्षा बैठक लिया।
बैठक में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अपार आईडी, आधार कार्ड अपडेशन की तैयारी, परीक्षा की तैयारी व त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम का विश्लेषण, विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की आनलाइन प्रविष्टि,एफ एल एन मीड लाईन की तैयारी,5वी एवं 8 वी कक्षाओ में होने वाले केन्द्रीयकृत परीक्षा की तैयारी, प्री जे.एन.वी. प्रवेश परीक्षा,के साथ भाषा उत्सव के आयोजन के सम्बंध में समीक्षा कर कार्यान्वयन का संकलित जानकारी शनिवार तक प्रस्तुत करने निर्देशित किया। प्री जे.एन.वी परीक्षा के सम्बंध में विवेक शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा दुर्ग ने चर्चा करते हुए आयोजन के सम्बंध में जानकारी दिया।
विनोबा शिक्षक सहायक कार्यक्रम अंतर्गत पोस्ट आफ मंथ ब्लाक विनोद कुमार सूर्यवंशी प्राथमिक शाला चीचा एवं धनेश्वरी बंजारे प्राथमिक शाला चुनकट्टा को सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में विनोबा कार्यक्रम समन्वयक प्राची तुमसरे , विकास खण्ड स्रोत समन्वयक खिलावन सिंह चौपड़िया के साथ समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।