पाटन। वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति सेलूद के किसान संतोष साहू ग्राम ढौर द्वारा अपनी पत्नी स्व. श्रीमती मंजूलता साहू की स्मृति मे समिति सेलूद को पानी फ़िल्टर वाटर कूलर प्रदान किया जिसका विधीवत शुभारम्भ खेमीन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेलुद ,समिति के प्राधिकृत अधिकारी टामन लाल साहू,खेमलाल साहू भाजपा मध्यपाटन मंडल अध्यक्ष,रमेश देवांगन अध्यक्ष आत्मानंद स्कुल सेलुद द्वारा किया गया। मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल है तो जीवन है जल है तो कल है संतोष साहू द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर समिति को प्रदाय किया है वह बहुत ही सराहनीय व प्रसंसिनीय है यह समिति आप सभी किसानो की है समय समय पर आप सभी समिति आते रहते है समिति द्वारा आप लोगो को सुविधा प्रदान की जाती है संतोष द्वारा प्रदान यह वाटर कूलर प्रदान किया बहुत ही प्रेरणादायक है ज़ब भी इस वाटर कूलर से पानी पिएंगे आपका यह योगदान किसानों को हमेशा याद रहेगा।
मौके पर प्रमुख रूप से संतोष साहू, चम्पा यादव,उत्तम धनकर, कांति साहू, करण साहू,चंदन चौधरी,योगेश साहू, हजरतअली, रोमन दास वैष्णव प्रभारी समिति सेलुद, लीलेस्वर निर्मलकर ,जीतेन्द्र यदु,जीतेन्द्र साहू, लेमन साहू, सुरेश यादव सहित किसान उपस्थित थे।