फरमानिया ट्रस्ट ने बांटे चुनकट्टा स्कूल के बच्चो को स्वेटर


पाटन। शासकीय प्राथमिक शाला चुनकट्टा के लगभग 70 बच्चों को श्रीमती सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्थापक सुरेश फरमानिया के द्वारा बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।स्वेटर वितरण के अवसर पर स्कूल में बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,स्वेटर पाकर सभी बच्चे और उनके पालकों का चेहरा खिल गया। अपने उदबोधन में सुरेश फरमानिया ने सभी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए बगैर नकल किए अपने मेहनत से आगे बढ़ने की बात कही और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मंत्र को सार्थक करने के लिए सभी को प्रेरित किया ।सुरेश फरमानिया ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही भगवान का रूप है और उनकी मुस्कुराहट ही असली धन है सुरेश फरमानिया के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए प्रधान पाठक श्रीमती धनेश्वरी बंजारे ने फरमानिया को साल श्रीफल व पौधा देकर सम्मानित किया। फरमानिया का बच्चो के प्रति लगाव ,उनके उत्कृष्ट कार्यों ,सहयोग की भावना को देखते हुए सभी संस्था प्रमुखों व शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया।अपने उदबोधन में शिक्षक गिरीश साहू ने बताया कि सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट विगत 10वर्षों से छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चो को पचास हजार स्वेटर,पचास हजार कॉपी,पुस्तके,कंपास,बेंच डेक्स आदि का वितरण छात्रहित में निस्वार्थ भाव से कर रहा हैं अभी तक पचास हजार बच्चो को सुरेश फरमानिया के द्वारा स्वेटर वितरण किया गया है।स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश फरमानिया, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मनीष साहू,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरसिंह साहू विधायक प्रतिनिधि राधेलाल सोनवानी, सांसद प्रतिनिधि छत्रपाल राजपूत, शाला के प्रधान पाठक श्रीमती धनेश्वरी बंजारे ने आभार व्यक्त किया एवं शिक्षिका श्रीमती सरस्वती वर्मा , श्रीमती कविता देवांगन और कुमारी निधि कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *