पाटन। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भाजपा के विष्णुदेव सरकार के एक साल पूरा होने पर भाजपाइयों द्वारा जनादेश दिवस मनाए जाने पर तंज कसते हुए अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों से रानीतराई, ओदरागहन, किकिरमेटा, सहित पाटन विधानसभा में विकास कार्यों कार्यों, सामाजिक भवनों, अधोसंरचना के लिए करोड़ों की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई थी। लेकिन विकास कार्यो को लेकर श्रेय लेने की राजनीति आरम्भ हो गई है।
श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की सरकार जब से आई है तब से प्रदेश में अपराध, चोरी , डकैती, चाकूबाजी, मारपीट, हत्या, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। विकास के कार्य पूरी तरह से ठप हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई है। बिजली बिल में बढ़ोत्तरी एवं पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती से जनता त्रस्त हैं।