सेलूद में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी होगा मंडई मेला एवं त्रिदिवसीय मानसगायन प्रतियोगिता

पाटन। विकासखंड पाटन के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद में रविवार को रामायण समिति का बैठक मजार चौक में रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी फरवरी में त्रिदिवसीय मानसगायन प्रतियोगिता एवं मंडई मेला का आयोजन किया जाएगा।समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि आगामी त्रि स्तरीय पंचायती राज चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता का दिशानिर्देश स्पष्ट नहीं होने के कारण अभी तिथि निर्धारण नहीं कर पाए है लेकिन जल्द ही इसका निर्णय लिया जाएगा।बता दे कि प्रति वर्ष फरवरी के प्रथम रविवार से रामायण प्रतियोगिता प्रारंभ होता है और मंगलवार को मंडई मेला का आयोजन करके समापन किया जाता है।इस वर्ष भी संभावना है कि 2,3,4 फरवरी को आयोजन किया जाएगा।उक्त बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख सुरेंद्र बंछोर,समिति के अध्यक्ष अशोक यादव,सरपंच प्रतिनिधि खेमलाल साहू,जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे, चंचल यादव,जवाहर वर्मा, तारेंद्र बंछोर,अनिल बनपेला,कृष्णकुमार साहू,अशोक जैन, संजय यादव,रामनारायण ठाकुर,शुभम देशमुख,शुभम साहु,दिलीप बंछोर,चूरामन यादव,सुरेंद्र कुर्रे,संतराम यादव,अर्जुन बंछोर,ब्रह्मानंद बंछोर,राजेंद्र वर्मा, डोमेंद यादव,नंदकिशोर यादव,छोटू ठाकुर,खिलेंद्र कुर्रे,लोकनाथ साहू,करण धनकर, रूरेंद्र देवांगन,राजू बंजारे एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *