पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा के सुपुत्र हैं आदित्य
पाटन। हिमाचल प्रदेश के शिमोगा में खेले गए अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी तीन दिवसीय क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की ओर से ग्राम देमार (पाटन) के आदित्य वर्मा और रुद्र शुक्ला ने शतकीय पारी खेली। मैच ड्रा रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ को पहली पारी में बढ़त के आधार पर 3 अंक मिले।छत्तीसगढ़ की टीम ने हिमाचल को पहली पारी में 87 रन पर समेट दिया। वहीं, छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी शानदार रही। ओपनर आदित्य वर्मा और आलराउंडर रुद्र शुक्ला ने शतकीय पारी खेली। छत्तीसगढ़ ने 119 ओवर में 7 विकेट पर 388 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।आदित्य वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के सुपुत्र हैं। आदित्य के अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट में चयन और शानदार प्रदर्शन करने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चन्दवंशी ,ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, हेमंत देवागन, राजेश ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व डायरेक्टर राकेश ठाकुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा, जनपद सदस्य खिलेश मार्कण्डेय, संजय यदु, त्रिभुवन यदु ने हर्ष ब्यक्त करते हुए आदित्य वर्मा को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है