ग्राम सेलुद में पुर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

  • धान बेचने के लिए किसान टोकन लेने परेशान हो रहे है
  • प्रदेश की जनता सरकार की अदुरदर्शिता के चलते मंहगाई से त्रस्त है

पाटन। ग्राम पंचायत सेलूद के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों  का लोकार्पण समारोह का आयोजन बाजार चौक सेलूद में माँ सरस्वती के पुजा अर्चना के साथ प्रारम्भ  किया गया है।छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि पुर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक  भूपेश बघेल अध्यक्षता सरपंच श्रीमती खेमीन साहू व विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलेश मारकंडे थे।

 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की जनता मंहगाई से त्रस्त है और सरकार अपने में ही मस्त है किसान धान के टोकन के लिए परेशान हो रहे है समिति के कर्मचारी धान उठाव नहीं होने से परेशान है ।टमाटर के सीजन में टमाटर सरकार के अदुरदर्शिता के चक्कर में जनता 40 से 50 रुपये में खरीद रहे है क्योंकि हमारी सरकार में टमाटर सहित अन्य फसल लेने वाले  उत्पादक किसानों को दस हजार की सब्सिडी मिलने से किसान उस खेत में टमाटर उगाते थे लेकिन अब टमाटर सहित अन्य फसलों में सब्सिडी नहीं मिलने से किसान उन खेतों पर धान की फसल ले रहे है और टमाटर का रकबा कम होने से टमाटर का उत्पादन कम हो गया और टमाटर मंहगे हो गये है।उन्होंने ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को कम करने का कोई हल नहीं निकाल पा रही बल्कि जनता को महंगाई के दलदल में ले जा रही है ।आत्मानंद स्कुल में गरीब परिवार के बच्चे निशुल्क पढते है जो कलेक्टर के अधीन था उसे शिक्षा विभाग के अधिन कर दिया गया ।अब  स्कुल  आर्थिक रुप से कमजोर हो गया चाक डस्टर बिजली बिल व काम करने वाले सफाई कर्मचारी के लिए पैसे नहीं है । गाँव की महिलाओं को जो समुह के माध्यम से काम करती थी उसे बंद कर उसे भी आर्थिक रुप से कमजोर  कर दिया है ।पाटन ब्लाक के सभी गांवों में हमारे कार्यकाल में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराये गये है ।हमारी सरकार ने सुराजी गाँव के सपने को पुरा करने का पुरा प्रयास किया गया था । पाटन जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे ने ग्राम सेलुद की जनता की ओर विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।वही ग्राम पंचायत सेलुद की सरपंच ने आभार प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र साहू  सचिव ने किया व प्रतिवेदन वाचन हुपेन्द्र साहू ने किया ।

ग्राम सेलुद में पुर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक द्वारा कराये गये कार्य 

जिसमे प्रमुख रुप से भाठापारा स्थित गौठान मे 20 लाख कि लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण ,स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिये अतिरिक्त कक्ष हेतु 29 लाख , मुख्य मार्ग बाजार चौक से शम्भू बंछोर घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत राशि 30 लाख 64 हजार, विधायक निधि से एन. के. विवारी के घर से कार्तिक वर्मा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत राशि 5 लाख 20 हजार, पटेल चौक मे चैनसिंह के घर से द्वारिका ठाकुर के घर तक सी.सी रोड , नाली निर्माण अरुण ठाकुर के घर से योगेश तिवारी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण , जल ससांधन भवन रेस्ट हाउस में 35 लाख से जीर्णोधार ,साहू समाज कर्मा भवन में शेड निर्माण आदि कार्यों का लोकार्पण किया गया।

गोड समाज का भवन बनाने  की बात कही

आदिवासी( गोड )समाज के मुखिया श्रीमती संगीता ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री को जानकारी दिया गया कि पुर्व में समाज के लिए भवन निर्माण की राशि 15 लाख की  घोषणा व भुमिपुजन कर दिया गया था लेकिन सरकार बदलते ही उसे रदद् कर दिया गया है इस पर पुर्व  मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि राशि कम हो सकती है लेकिन आदिवासी समाज का  भवन निर्माण कराया जायेगा ।

इस मौके पर प्रमुख रुप पूर्व ओ एस डी आशीष वर्मा अपेक्स बैंक के पूर्व डायरेक्टर राकेश ठाकुर पुर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा पुर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहु पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा सरपंच श्रीमती खेमिन साहू खिलेश मारकंडे रवि पटेल जागोत्री साहू  भागवत बंछोर चंचल यादव संजय यादव रुपराम साहू मन्नु लाल यदु त्रिभुवन यदु विष्णु वर्मा सुरेन्द्र बंछोर संगीता ठाकुर सुरेश कपुर नरेश श्रीवास संजय यादव राजेन्द्र वर्मा सुरेन्द्र कुर्रे सीताराम पठारी अर्जुन सिंह बंछोर गुमानसिंह साहू नंद कुमार तिवारी सरफराज अहमद शुभम साहू मोहन चंद्राकर खोमेश देवाँगन सुरेखा सेन किरण सोनवानी जानकी ठाकुर कार्तिक वर्मा राकेश साहू किशन भारती मिथिलेश यादव चिंटू टिकरिया योगेश चंदेल सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *