सेलूद/ ग्राम सेलूद में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा दिनांक 02 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक के आयोजन के प्रथम दिवस में भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री एवं ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री शामिल होंगे l दोनो अतिथि ने महायज्ञ में आने की स्वीकृति प्रदान किया है l ग्राम सेलूद में सनातन पर्व के अवसर पर चार दिनों तक भव्य महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है l जिसकी व्यापक तैयारी चल रही है l सेलूद ग्राम में पहली बार 24 कुण्डीय महायज्ञ होने जा रहा है जिसमे शामिल होने के लिए पूरे क्षेत्र की जनता के साथ साथ राजनेताओ का भी आगमन होने जा रहा है l अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ चिन्मय पंड्या की आने की सहमति मिल चुकी है l चारो दिवस में अलग अलग धार्मिक मूर्धन्य के साथ साथ दोनो ही पार्टी के वरिष्ठ नेता गन पहुंचने वाले है l प्रथम दिवस के दिन भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।