पाटन। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए प्रति वर्ष विकासखंड स्तर से राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में गुरुवार को सेजेस सेलूद खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विधि विधाओ की प्रतिस्पर्धा लोक गायन,लोक नृत्य, तात्कालिक भाषण, कविता, कहानी लेखन, कृषि उत्पाद, विज्ञान मेला, चित्रकला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी बड़े उत्साह से भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ एवं दीपप्रज्वलन मुख्यअतिथि खेमलाल साहू मंडल अध्यक्ष मध्य पाटन, अध्यक्षता खेमीन साहू सरपंच सेलूद, विशेष अतिथि एन.पी देशकर प्राचार्य, एम.बी.बंजारे प्राचार्य, टामन साहू प्राधिकृत अधिकारी सेलूद सोसायटी एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया। मंच संचालन नरोत्तम साहू ने एवं आभार प्रदर्शन पोखन लाल साहू ने किया।
जिसका परिणाम इस प्रकार है-सामूहिक लोकगीत प्रथम मोना साहू एवं साथी पहंदा(अ), लोक नृत्य रुचि साहू एवं साथी पहंदा(अ),एकल लोकगीत प्रथम मीनाक्षी साहू,लोक नृत्य प्रथम डिगेंद साहू,तात्कालिक भाषण ने प्रथम अंजली धुर्वे, कविता में प्रथम निखिल कुमार, कहानी लेखन प्रथम तेजस्वी साहू, विज्ञान मेला – प्रथम सेजेस सेलूद,कृषि उत्पादन मे प्रथम मोहित चक्रधारी एवं साथी चित्रकला में प्रथम तेजस साहू अरसनारा रहे। सभी विजेता 7 दिसम्बर को सेलूद में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागी होंगे। मौके पर मुख्य रूप से विलियम लकरा सहायक संचालक दुर्ग,पोखन साहू,, शकीला देवदास, जयंत वर्मा, बालाराम साहू, संजय निषाद,नंदिनी यदु,रामेश्वरी साहू,भगवती प्रसाद बनपेला, पियाली सेन, उषा श्रीरंगे, नीता सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।