रिसाली,,,शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में दिनांक 27 से 29 नवंबर 2024 तक तीन दिवसीय मेंटल वैलनेस शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यक्रम हार्टफुलनेस मेडिटेशन वर्कशॉप के टीम लीडर डॉ. श्रीनिवास देशमुख, सहा प्रा. भू-गर्भशास्त्र, शा. वी या. ता. स्वा. स्ना. महाविद्यालय दुर्ग के निर्देशन में उनके टीम के सदस्यों के द्वारा यह शिविर संचालित की गई
। शिविर के प्रथम दिवस में सभी अतिथियों का स्वागत पौधे भेंटकर किया गया तत्पश्चात शिविर दिवस में रिलैक्सेशन एवं मेडिटेशन अर्थात हृदय पर ध्यान करके मन और हृदय के बीच कैसे एकरूपता लाये के बारे में बताया गया और द्वितीय दिवस में क्लीनिंग अर्थात हृदय की सफाई कैसे करें के बारे में बताया गया। शिविर के तृतीय दिवस में प्रार्थना के महत्व के बारे में बताते हुए इन चार आयामों के माध्यम से मानसिक समृद्धि एवं ध्यान केंद्रित कर हमारे ज्ञानेंद्रियो पर पूर्ण नियंत्रण कर सकते है बताया गया।
आभार प्रदर्शन डॉ. नागरत्ना गनवीर के द्वारा किया गया तथा टीम के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को “The heartfulness way” किताब भेंट स्वरूप प्रदान की गई। टीम के सदस्य श्रीमती सुंदरी देशमुख, वत्सला खस्तगीर, श्री परेश वेटेकर, श्री अशोक कुमार नायक थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया।