नशा मुक्त भारत के लिए यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा व्याख्यान एवं प्रतियोगिता

शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में नशा मुक्त भारत अभियान हेतु विभिन्न आयोजन स्व.बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में “नशा मुक्त भारत अभियान “के अंतर्गत यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा व्याख्यान एवं प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। व्याख्यान की श्रृंखला में सुश्री अपूर्वा चौधरी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा बताया गया कि किस प्रकार नशे की लत मनुष्य की जैविकता को परिवर्तित कर देती है। जो कई शारीरिक मानसिक ,सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं का मुख्य कारण बनती है। व्याख्यान की अगली श्रृंखला में चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्री पुष्पक नागवंशी द्वारा बतलाया गया कि मादक पदार्थ का नियमित सेवन एवं उनकी सहज उपलब्धता नशे की लत बढ़ाने में सक्रिय कारक की तरह कार्य करता है। प्राचार्य डॉ. श्रीमती सुनीता सत्संगी के अध्यक्षता में नशा मुक्ति के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम केवल किसी दिन विशेष के लिए नहीं है इसके लिए हमें हमेशा जागरूक रहना चाहिए एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इस जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम रीमा द्वितीय अभिमन्यु ,चांदनी व संतोष तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका शैली ,झरना और गंगोत्री रहीं। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. एन . जयश्री ने किया और उन्होंने अंत में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी ,कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *