ग्राम छाटा में दीप संकल्प यज्ञ में शामिल हुए ग्रामीण

  • सेलूद में 2 से 5 जनवरी तक होगा गायत्री महायज्ञ का आयोजन, गांव गांव में हो रही है यज्ञ की सफलता की तैयारी

पाटन। विकास खंड के ग्राम सेलूद में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, विशाल कलश यात्रा, महिला सम्मेलन, एवं प्रज्ञा पुराण का आयोजन 2 से 5 जनवरी 2025 को ग्राम सेलूद में आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में इस आयोजन की सफलता के लिए ग्राम छाटा में दीप संकल्प यज्ञ का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आयोजन समिति ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में बताया कि प्रथम दिवस गाजे बाजे के साथ 5100 कलश धारण करके कलश यात्रा निकाली जाएगी l 24 कुंड में सपत्नीक यज्ञ में तीन सौ जोड़े तीन दिन तक पूजन विधि में बैठेंगे l हरिद्वार शांति कुंज से सनातनी वक्ताओं का आगमन होगा l मंच संचालन खेमलाल साहू ने किया ने। गायत्री परिवार के अशोक सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप यज्ञ संकल्प पूरा कराया। कार्यक्रम में सरपंच सेलूद श्रीमती खेमिन साहू, खेमलाल साहू, संजय यदु, अजय सिंह ठाकुर, सीता बंछोर, किशन वर्मा, उषा पटेल, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *