खबर हेमंत तिवारी
राजिम/ बीते दिनों 27 नवंबर बुधवार को स्कूल सफाई कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद ने ,राजिम विधान सभा क्षेत्र, के विधायक रोहित साहू को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में सफाईकर्मचारियों की मांग अंशकालीन से पूर्णकालीन,मोदी की गारंटी में50 /मानदेय राशि ,एवम कोरबा जिला में मिडिल स्कूलों में मानदेय भृत्य चपरासी का चयन हो रहा है जिसमे स्कूल सफाई कर्मचारी को पहले प्राथमिकता मिलना चाहिए,स्कूल सफाई कर्मचारी 14साल से स्कूलों में 1034रुपए से काम करते हुए आ रहा है,जो की आज 3407रु मिल रहा है,उक्त ज्ञापन को देखने के बात विधायक ने मोदी की गारंटी 50/ की मानदेय राशि मिलने की बात कही , थोड़ा समय लगेगा पर ये काम हो जायेगा, एवम स्कूल सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष से पूरे 90 विधानसभा के विधायक के पास ज्ञापन सौंपा जाए ताकि 16से20दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन विधान सभा सत्र में लोगो की बात को प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के पास रख सके,उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेचोवा राम गंधर्व जिला अध्यक्ष, चेतन सिन्हा जिलासचिव, ताल सिंह यादव, हेमसिंह साहू, सदाराम प्रधान उपाध्यक्ष,हरीश नेताम मीडिया प्रभारी, मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष तुमनाथ मांझी, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष,युगलकिशोर साहू,फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष,तरुण साहू, सचिव खुमान पटेल, छुरा ब्लॉक सचिव,जोहतराम पटेल, राम आसरा वर्मा, ओमकार धुरु, दिगेश साहू, निरंजन साहू ,कमल नारायण, डोमार राम ,दिलीप साहू ,राजू ,पंचवटी बाई, ममता साहू, भुनेश्वरी यादव, एवम समस्त सफाई कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद सामिल थे,