पाटन। भाजपा संगठन पर्व के अंतर्गत सर्वप्रथम सितम्बर माह से सदस्य जोड़ो अभियान चलाया गया, जिसके बाद सक्रीय सदस्यता अभियान चलाया गया एवं इसके बाद बूथ स्तरीय समिति गठन का कार्य वर्तमान में चला रहा है जिसके अंतर्गत घुघुवा(क) शक्ति केंद्र के चारों बूथ में प्रदेश एवं जिला निर्वाचन समिति के निर्देश पर शक्ति केंद्र के निर्वाचन प्रभारी राजेश चंद्राकर एवं सहयोगी थानेश्वर प्रसाद साहू के द्वारा निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया, ग्राम घुघुवा(क) के बूथ अध्यक्ष प्रशांत शर्मा निर्वाचित हुए, उसी प्रकार ग्राम करसा के कोमल साहू, ग्राम राखी के नकूल सत्यम एवं ग्राम बेंदरी के रवि साहू बूथ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उक्त सभी बूथ में 25 सदस्यों का नविन बूथ समिति गठन किया गया है, उक्त सभी नव-निर्वाचित बूथ अध्यक्ष एवं नवगठित बूथ समिति को युवा भाजपा नेता, समाजसेवी इंजिनीयर प्रणव शर्मा ने बधाई प्रेषित करते हुए घुघुवा(क) शक्ति केंद्र के सभी चारों बूथ को भाजपा का अभेद्य गढ़ बनाने की दिशा में नये अध्यक्ष एवं समिति को कार्ययोजना बनाने व साथ ही “सब का साथ, सब का विकास” सभी को साथ लेकर चलने पर जोर दिया है।