युवा उत्सव चयन-स्पर्धा में थियेटर विधा के अंतर्गत “वन एक्ट प्ले”एवं परिचर्चा प्रतियोगिता

रायपुर*पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव चयन-स्पर्धा 2024 का आज अंतिम दिन में *थियेटर विधा के अंतर्गत “वन एक्ट प्ले” (एकांकी) एवं परिचर्चा प्रतियोगिता में, “इस सदन की राय में, ‘मेरे सपनों का विकसित भारत”* विषय पर प्रतिस्पर्धा संपन्न हुई।

दिनांक 26 से 28 नवम्बर 2024 तक 15 विधाओं में आयोजित अंतर-महाविद्यालयीन युवा-उत्सव प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

*भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के तत्वावधान में 38वें साउथ ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव दिनांक 19 से 23 दिसम्बर 2024 तक क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बैंगलोर (कर्नाटक)* में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *