पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का विगत दिनों चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें खोड़श कश्यप निर्वाचित हुए। निर्वाचन के बाद श्री कश्यप ने कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें पाटन राज के युवा समीर बन्छोर ग्राम दरबार मोखली, वेदप्रकाश वर्मा(नन्हा), भास्कर वर्मा दरबार मोखली, अमित वर्मा सोमनी, श्रीकांत वर्मा पांगरी को केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा मे अपने केंद्रीय युवा कार्यकारिणी मे जगह दिया है। कुर्मी समाज पाटन राज के युवकों ने अर्जुनी मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे शपथ लेकर नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष खोड़श कश्यप एवं केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा से सौजन्य भेंट कर अध्यक्ष निर्वाचित होने की बधाई दिए एवं केंद्रीय युवा कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।