*
पाटन,,,,,छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कुर्मी भवन पाटन में सीताराम वर्मा पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं केदार कश्यप राजमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।* *बैठक की शुरुआत समाज के महापुरुषों छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. खूबचंद बघेल एवं स्वामी आत्मानंद जी महाराज के तैलचित्रों में माल्यार्पण कर समाज दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। राजमंत्री केदार कश्यप ने बैठक में उपस्थित स्वजतियो को बताया कि राजप्रधान युगल किशोर आडिल शारिरिक अस्वस्थता के कारण आज बैठक में उपस्थित नही हो पाए इसलिए केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक जो निर्णय लिया गया है। जिसको विस्तार से स्वजतियो के समक्ष रखा गया। केन्द्रीय कार्यकारिणी के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होने वाले राजधिवेशन कि सूची जारी कर दी गई है। जिसमें पहली अधिवेशन आगामी 22 दिसंबर को पाटन राज में होना निश्चित हुआ है। जिस पर तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया उपस्थित समस्त क्षेत्रप्रधानो एवं ग्रामप्रमुखो से निवेदन किया गया कि कोई भी क्षेत्र के ग्राम ईकाई यदि* *अधिवेशन कराना चाहते हैं तो एक सप्ताह के भीतर राज कार्यकारिणी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस वर्ष अनिवार्य चंदा जो कि केन्द्रीय अध्यक्ष चुनाव के समय 2023-24 के वित्तीय वर्ष में स्वजतियो से लिया गया है वह 2024-25 का है अतः आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनिवार्य वार्षिक चंदा पाटन राज के किसी भी सदस्यों से नही लिया जायेगा। कार्यकारिणी बैठक को सीताराम वर्मा पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष एवं भागवत वर्मा केंद्रीय प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया, के पश्चात राजकार्यकरिणी के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर प्रकरण की सुनवाई किया गया। बैठक में विशेष रूप से सीताराम वर्मा पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष, केदार कश्यप राजमंत्री, भागवत वर्मा, विष्णु कुमार वर्मा केन्द्रीय प्रतिनिधि,इंद्र कुमार वर्मा, दानेश्वर वर्मा छात्रवृत्ति प्रभारी,युवाध्यक्ष राकेश आडिल,जस्सू जितेश वर्मा, बीरेंद्र वर्मा संगठन प्रभारी, योगेश्वर वर्मा, अभिषेक वर्मा, ब्रिज राज वर्मा,परमामंद वर्मा, शंकर वर्मा,डॉ.उमेश वर्मा, छंन्नू लाल वर्मा, पूरेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, महेश वर्मा, दिनेश वर्मा, सुनील वर्मा, अरुण वर्मा,संतोष वर्मा,**महिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना वर्मा, कामनी धुरंधर , हेमलता वर्मा,उर्वशी वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, पुष्पा वर्मा, सुषमा वर्मा, कांति* *वर्मा, कौशिल्या वर्मा, विमला वर्मा, रानी बंछोर, मीना वर्मा,* *पुष्पलता वर्मा, प्रेमलता वर्मा, बालिका अध्यक्ष काजल वर्मा,**ज्योति वर्मा सहित अधिक संख्या में अन्य स्वजातीय उपस्थित रहे।*