रायपुर,,पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के सिनीयर सीटिजन सेवानिवृत कर्मचारीयों से कुलसचिव शैलेंद्र कुमार पटेल ने अभद्र ब्यवहार किया जिसका सिनीयर सीटिजन कर्मचारीयों ने घोर आपत्ति करते हुए निंदा प्रस्ताव पास किया है
रविशंकर शुक्ल वि.वि. प्रेस विभाग के चतुर्थ वर्ग के सेवानिवृत कर्मचारी खिलावन राम यादव के साढ़े चार माह से लंबित सी.पी.एफ . के पैसे दिलाने के लिए सेवानिवृत कर्मचारीयों का प्रतिनिधि मंडल कुलपति जी को पत्र ज्ञापन देकर कुलसचिव शैलेंद्र कुमार पटेल को उक्त पत्र देने नव नियुक्त सेवानिवृत कर्मचारीयों के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल गया तो कुलसचिव ने प्रतिनिधि मंडल से बड़ी अभद्रता से बात करते हुए कहा कि आप लोग हड़ताल करेंगे कहके पेपर में छपवाते हो जावो हड़ताल करो जो भी भुगतान होगा नियम से होगा l तब सेवानिवृत कर्मचारीयों के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रदीप मिश्र ने कहा कि माननीय कार्य परिषद ने खिलावन जी के सी.पी . यफ के राशि 1036382 /को भुगतान करने के लिए स्वीकृति दे दिया है तो भुगतान में ढाई माह का विलम्ब के लिए कौन जिम्मेदार है संबंधित कर्म चारी को अविलंब भुगतान करते हुए उस दोषी अधिकारी पर कार्य वाही करने के लिए पत्र के साथ ज्ञापन सौपते हुये प्रतिनिधि मंडल बाहर आ गया इस चर्चा के दौरान कुल सचिव के निजी सहायक भी उपस्थित थे l खिलावन यादव ने वि वि को 4 जुन और 9 अक्टुबर 2024 को दो दो बार पत्र देकर अनुनय, विनय कर चुके हैं,,, l ज्ञातव्य हो कि वि.वि. की सर्वोच्च प्रबन्धन कमेटी जिसे *,,कार्य परिषद ,,* के नाम से जाना जाता है जिसकी 90 वां बैठक दिनांक 21 अगस्त 2024 को संपन्न हुई थी उक्त बैठक के जारी कार्यवृंत के बिंदु क्रमांक तीन में खिलावन राम यादव को सी.पी.यफ. की राशि रू.1036382/. भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई l कार्य परिषद द्वारा भुगतान की स्वीकृति और आदेश देने के दो माह पच्चीस दिन बीतने के बाद भी वि वि के जिम्मेदार अधिकारीयों ने भुगतान को रोक के रखा है,,,,,,
*,,छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति ,,* के समस्त सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ने यह भी निर्णय लिया कि 20 नवम्बर 2024 तक खिलावन का भुगतान नही होता है तो कुलपति कार्यालय / कक्ष के सामने सेवानिवृत कर्मचारीगण मौन बैठ कर अपना विरोध दर्ज करेंगे इस मौन प्रदर्शन की समस्त जिम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी l सेवानिवृत कर्मचारीगणों का यह प्रतिनिधि मंडल वि वि के सर्वोच्च बॉडी ,,कार्य परिषद,,* के आदेश की अवमानना करने वाले ऐसे दोषी अधिकारी पर कार्य परिषद की आगामी बैठक 28 नवम्बर को कड़ी से कड़ी कार्य वाही किये जाने की मांग संबंधित कार्य परिषद के सदस्यों से ,, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति,,* के समस्त सदस्यगण करते हैं l
कुलपति को ज्ञापन देने के पूर्व रविशंकर वि वि के सेवानिवृत कर्मचारीयों ने अपनी समस्यायों के समाधान के पूर्व सर्व सम्मति से निम्न सेवानिवृत कर्मचारीयों को पदाधिकारी के रूप में चुना जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार मिश्र , सचिव तीर्थ राम यादव , हरीश पांडे,अलख राम साहू , बी. यस. राजपूत, राकेश शुक्ला , सर्व प्रथम डा रामानुज शर्मा, डॉ प्रदीप दुबे, रूपचंद साहू, शिरीष त्रिवेदी, के के वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, खिलावन राम यादव, दशरथ यादव, सोनसाय ठाकुर, चंदू लाल निषाद आदि उपस्थित थे l प्रदीप मिश्र और तीर्थ राम यादव ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सबका आभार व्यक्त किया