रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के सेवानिवृत कर्मचारीयों ने प्रदीप कुमार मिश्र को अध्यक्ष और तीर्थ राम यादव सचिव के रूप में निर्विरोध चुने गए।
प्रदीप मिश्र आज 18 नवम्बर 2024 को रविशंकर शुक्ल वि वि कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने प्रस्ताव रखते हुए बताया कि सेवानिवृत कर्मचारीयों की अपनी अपनी छोटी छोटी समस्याओ को वि वि प्रशासन और शासन के समक्ष रखने के लिए एक समिति का गठन करते हुए उस समिति का नाम ,, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालायीन पेंशनर्स कल्याण समिति रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से उपस्थित सदस्यों ने एक मतेन होकर सभी ने मान्य किया l
त्तपश्चात कुलपति को ज्ञापन देने के पूर्व रविशंकर वि वि के सेवानिवृत कर्मचारीयों ने अपनी समस्यायों के समाधान के पूर्व सर्व सम्मति से निम्न सेवानिवृत कर्मचारीयों को पदाधिकारी के रूप में चुना जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार मिश्र , सचिव में तीर्थ राम यादव , हरीश पांडे और अलख राम साहू को उपाध्यक्ष , बी. यस. राजपूत कोषाध्यक्ष राकेश शुक्ला जी को उप सचिव के रूप में चुनते हुए सभी सदस्यों को सक्रीय कार्यकारिणी के रूप में रखे जाने का निर्णय लिया गया l
आज की विशेष बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियो के अलावा निम्न सेवानिवृत कर्मचारीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें सर्व प्रथम डा रामानुज शर्मा, डॉ प्रदीप दुबे, रूपचंद साहू, शिरीष त्रिवेदी, के के वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, खिलावन राम यादव, दशरथ यादव, सोनसाय ठाकुर, चंदू लाल निषाद आदि उपस्थित थे l प्रदीप मिश्र और तीर्थ राम यादव ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सबका आभार व्यक्त किया