रायपुर में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा प्रयोगशाला तकनीशियन शिक्षक संघ की प्रांत स्तर पर बैठक संरक्षक सी एल दुबे की मुख्य आतिथ्य एवं मार्ग दर्शन में आयोजित की गई। वर्तमान प्रांताध्यक्ष के सेवा निवृत्त हो जाने के कारण बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया।प्रांताध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से चरण लाल चौहान का चयन किया गया
।इसी प्रकार चार उपाध्यक्ष बनाए गए ,सुखनंदन साहू,धर्मेंद्र महिलांग,अरविंद तिवारी ,सुन्दर लाल भूआर्य,सचिव केदारनाथ साहू,चंदेश्वर दिवान,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।
साथ की राज्य के सभी संभाग में अध्यक्षों की नियुक्त की गई।आज की बैठक में पूरे प्रदेश के कॉलेजों में कार्यरत प्रयोगशाला तकनीशियन उपस्थि रहे।अपनी लंबित मांग परिवीक्षा अवधि समाप्ति,वेतन विसंगति,पदोन्नति एवं पद नाम परिवर्तन पर शासन का ध्यान आकर्षित कर मनवाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।आज की बैठक में पूर्व प्रांताध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्त द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की सभी वक्ताओं एवं सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी उनके मार्ग दर्शन की अपेक्षा की।यह संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 249 से संबद्ध हो कर कार्य करेगी।