रायपुर,,,पंडित रविशंकर शुक्ल वि.वि. प्रेस विभाग के चतुर्थ वर्ग के सेवानिवृत कर्मचारी खिलावन राम यादव अपने ही जमा सी.पी.एफ . के पैसे को लेने के लिए विगत साढ़े चार ममाहसे वि वि के लगातार चक्कर काट रहा है l
श्री यादव ने वि वि को 4 जुन और 9 अक्टुबर को दो दो बार पत्र देकर अनुनय, विनय कर चुके हैं,,, l ज्ञातव्य हो कि वि.वि. की माननीय सर्वोच्च प्रबन्धन कमेटी जिसे *,,कार्य परिषद ,,* के नाम से जाना जाता है जिसकी 90 वां बैठक दिनांक 21 अगस्त 2024 को संपन्न हुई थी उक्त बैठक के जारी कार्यवृंत के बिंदु क्रमांक तीन में खिलावन राम यादव को सी.पी.यफ. की राशि रू.1036382/. भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई l
कार्य परिषद द्वारा भुगतान की स्वीकृति और आदेश देने के दो माह पच्चीस दिन बीतने के बाद भी वि वि के जिम्मेदार अधिकारीयों ने भुगतान को रोक के रखा है,,,,,,
*,,छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण परिषद ,,* के समस्त सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार 18 नवम्बर 2024 को वि. वि. के माननीय कुलपति जी को पत्र / ज्ञापन सौंप कर 19 नवम्बर 2024 तक माननीय कार्य परिषद की स्वीकृति और आदेश का संम्मान करते हुए पीड़ित कर्मचारी को करने का समय देता है l
अन्यथा 20 नवम्बर 2024 को कुलपति जी कार्यालय / कक्ष के सामने भुगतान होते तक सेवानिवृत कर्मचारीगण मौन बैठ कर अपना विरोध दर्ज करेंगे इस मौन प्रदर्शन की समस्त जिम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी l
सेवानिवृत कर्मचारीगणों का यह प्रतिनिधि मंडल वि वि के सर्वोच्च बॉडी ,,माननीय कार्य परिषद,,* के आदेश की अवमानना करने वाले ऐसे दोषी अधिकारी पर कार्य परिषद की आगामी बैठक 28 नवम्बर को कड़ी से कड़ी कार्य वाही किये जाने की मांग संबंधित माननीय कार्य परिषद के सदस्यों से ,, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण परिषद,,* के समस्त सदस्यगण करेंगे l