- सचिव संघ द्वारा दो सेवानिवृत्त सचिव का किया भव्य विदाई समारोह
दुर्ग। पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई धमधा, जिला दुर्ग (छ ग) द्वारा दिनांक 11:11:2024 सामुदायिक भवन मुरमुंदा में सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव राम सहाय साहू एवं लल्लू राम साहू का सचिव संघ द्वारा भव्य बिदाई समारोह आयोजन स्वागत सत्कार व बिदाई दिया गया व दुर्ग जिला सचिव संघ के निर्णय अनुसार परम्परा का निर्वहन करते हुए जिले के समस्त सचिवो द्वारा दोनों सेवानिवृत्त पंचायत सचिवों को एक एक दिन का वेतन दान करते हुए लगभग तीन – तीन लाख रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया व बिदाई समारोह में चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर छ ग पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष दुर्ग महेन्द्र कुमार साहू, प्रांतीय महामंत्री यशवंत आडिल, वरिष्ठ सलाहकार तेजनारायण शर्मा, संयोजक गिरधर कुमार वर्मा एवं ब्लॉक इकाई दुर्ग के अध्यक्ष निमेष भोयर, ब्लाक अध्यक्ष धमधा नरेश कुमार साहू ग्राम पंचायत मुरमुंदा के सरपंच परमानंद साहू एवं ग्राम पंचायत रिंगनी के सरपंच प्रतिनिधि पंकज यादव सहित पदधिकारीगण व सचिवगण उपस्थित थे। सचिव संघ के सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्ति श्री लल्लू राम साहू एवं श्री राम सहाय साहू जी के सर्विस काल के अनुभवों को साझा किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। समारोह की समाप्ति पश्चात दोनो साथियों को उनके गृह ग्राम तक रैली के माध्यम से पहुचाया गया।जहां उनके परिवार वालो द्वारा आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया।