कसडोल। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम जरवे में मड़ाई मेला समारोह व संस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संदीप साहू ने कहा कि हमारे राज्य के मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है।जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं। इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य एक यह भी है कि अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं । छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर , जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुमित्रा घृतलहरे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती टिकेश्वरी वर्मा ,जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के उपाध्यक्ष रोहित साहू जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे, बिशेषर वर्मा जी, वीरेंद्र माहेश्वरी, नीलकमल आजाद, सरपंच लटेरा रवि बंजारे, किशोर राठौर सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।