ग्राम पतोरा में कलश स्थापना और दीपयज्ञ का हुआ आयोजन

  • सेलूद में आयोजित 24 कुण्डीय शक्ति सम्बंर्धन गायत्री महायज्ञ हेतु गाँव गाँव मे हो रहा कलस स्थापना

सेलूद/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के ग्राम सेलूद में 2 जनवरी से 5 जनवरी तक होने वाले 24 कुण्डली महायज्ञ, शक्ति सवंर्धन एवं विराट महिला सम्मेलन हेतु प्रचार प्रसार गांव गांव में किया जा रहा है l पाटन क्षेत्र के 51 गांव में कलश स्थापना किया जा चुका है l सभी गांव में जाकर समन्वयक गायत्री प्रज्ञा पीठ आमालोरी अशोक सिंह राजपूत, संयोजक खेमलाल साहू, सह संयोजक अजय सिंग ठाकुर, संजय यदु के द्वारा ग्राम पतोरा के रावण भांटा दुर्गा मंच पर हरीश चंद्र सोनकातर(समन्वयक गायत्री प्रज्ञा पीठ पतोरा) के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलित कर घर घर मे कलश स्थापना की शुरुआत की गई एवम कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर सरपंच अंजीता साहू, कल्याण साहू, देवचरण साहू, हृदय सोनकातर, पूसउ साहू, दुलारी साहू, तुलस्वरी साहू, पुन्नी साहू, भुनेस्वरी, नोमन्त, त्रिवेणी, सरस्वती, वीणा साहू, उषा साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *