4 नवंबर को रानीतराई मंडई…रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर

रानीतराई।पाटन विधानसभा के प्रसिद्ध मंडई रानीतराई मंडई 4 नवंबर को रखा गया है । दीपावली के बाद प्रथम सोमवार को होने वाले रानीतराई मंडई में दुर्ग जिले सहित सरहदी जिला ,धमतरी ,रायपुर , बालोद, से भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनता , व्यापारी ,जनप्रतिनिधी,, व अंचलवासि पहुंचते है कई सालों से यह होने वाले मंडई मिलन में सोमवार को स्थानीय सहित आसपास से भी यादवों द्वारा पूरे वेशभूषा के साथ मंडाई लेकर आए हाय जो आकर्षक रहता है वहीं इस वर्ष रात्रि 10 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर की प्रस्तुति होगी जानकारी ग्राम सरपंच निर्मल जैन ने दी

   

One Reply to “4 नवंबर को रानीतराई मंडई…रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *