- घटना पाटन के जामगांव-आर से धमतरी सड़क में ग्राम टेमरी की
जामगांव-आर। दीपावली की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गई। जामगांव-आर से धमतरी सड़क में ग्राम टेमरी के पास अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ग्राम औरी निवासी झम्मन यादव उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार झम्मन यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। थाना जामगांव आर पुलिस मौके पर पहुंच कर अज्ञात वाहन की पतासाजी कर रही है।