मुकेश सेन की खबर
पाटन- दुर्ग जिला सेन समाज के वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हुआ ,जिसके बाद से दुर्ग जिले में निवासरत सेन समाज के सामाजिक लोग अब चुनावी मोड पर आ गए हैं, आपको बता दें की पूर्व लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनाव हुआ था,जिस पर अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सेन भीम ,व सचिव डा सुमन कौशिक निर्वाचित हुए थे ,वही उपाध्यक्ष पद पर विजय सेन व कोषाध्यक्ष तन्नू कौशिक बने थे ,अब उनका तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा हुआ ,जिसके बाद से ही सेन समाज में नये पदाधिकारियों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है इस वर्ष चुनावी वर्ष होने कारण से दावेदार भी सक्रिय हो रहे हैं,जिसमें विजय सेन दनिया व भीखम ठाकुर का नाम प्रमुख रूप से आगे चल रहा है, निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र उमरे व नरेश श्रीवास ने बताया है कि अभी मतदाता सूची तैयार किया जा रहा है, जिसमें जिले के तीनों ब्लाक के आम समाजिक गण मतदाता होंगे, वहीं सभी प्रत्याशी 8नवंम्बर से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ,व नाम वापसी पश्चात 19नंवम्बर को मतदान होगा,साथ ही 4बजे मतगणना होगी
लोकतांत्रिक व्यवस्था से होगा चुनाव, तैयारी शुरू
सेन समाज दुर्ग जिला में इस बार भी चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था से होगा जिसमें जिले भर से आम समाजिक गणो को मतदाता बनाया जाएगा व , समाज में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी,इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है जिला प्रभारी विजय सेन ने कहा कि चुनावी वर्ष होने कारण इस बार समाज में सरगर्मियां तेज हो गई है
चुनावी तारीखों का ऐलान, 19को मतदान व शाम तक आएंगे परिणाम
निर्वाचन अधिकारी हरेन्द्र उमरे व नरेश श्रीवास ने बताया कि आगामी चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जिसमें 5नवम्बर से मतदाता सूची का प्रकाशन होगा,8नवंम्बर से नामांकन दाखिल किया जाएगा,11नंवम्बर को दस्तावेजो की जांच होगी,व नाम वापसी होगी 19नवम्बर को मतदान होगा,जिस पर तीन जगह मतदान केंद्र बनाया गया है, दुर्ग शहर ,पाटन विकासखंड व धमधा विकासखंड
दावेदार सक्रिय हुए ,विजय सेन व भीखम ठाकुर का नाम सबसे ऊपर
समाज में पूराने पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद से नये दावेदार सक्रिय नजर है रहे हैं जिसमें विजय सेन दनिया व भीखम ठाकुर दुर्ग का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, दावेदार आम समाजिक से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ,व घर सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंच रहे हैं