पाटन. समीपस्थ ग्राम झीट मे ऐड्वेंचर स्पोर्ट्स क्लब तथा समस्त ग्राम वासी के सहयोग से दूसरी बार होने वाली राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता की तेयारी जोरों से चल रही है,खिलाडियों को आने से लेकर जाने तक की उच्च व्यवस्था ग्रामवासी तथा आयोजक समिति के द्वारा व्यवस्था किया जा रहा है और भोजन के खिलाडियों को निशुल्क विशेष खाने की व्यवस्था किया जा रहा है , मैदान के चारो तरफ एलईडी लाइट लगया जा रहा है जिससे रात मे होने वाली मैच मे खिलाडियों को खेलने मे किसी भी प्रकार का समस्या न हो, मैच के दो मैदान तेयार किया जा रहा है जिसमे एक मैदान मे मैट लगेगा और दूसरे मैदान मे मिट्टी का रहेगा
मैदान लाइव प्रसारण के लिए ग्राउंड मे 4 कैमरे लगाये जायेग तथा ड्रोन कैमरे की व्यवस्था किया जायेगा, स्कोरिंग के लिए डिजिटल बोर्ड लगाई जायेगी,मैदान को रोलर की सहायता से समतल करने के का कार्य किया जा रहा है, मैदान मे नये बोर उत्खनन किया गया है जिससे खिलाडियों को पानी की किसी भी प्रकार का समस्या न हो पाए , अतिथियों के लिए 35×35 का एक बड़ा मंच तेयार किया गया है । इस प्रतियोगिता को कराने मे ग्रामीण जनो मे उत्साह देखने को मिल रहा है