बुजुर्गों के हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिसाली,,वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाता है। इसलिए पीढ़ियों के बीच सम्मान और समझ विकसित करने तथा बुजुर्गों के प्रति प्रेम स्नेह को बढ़ावा देने के लिए पूरे अक्टूबर माह को वृद्ध जन माह के रूप में मनाया जा रहा है

। दिनांक 23.10.2024 को शासकीय नवीन महावि‌द्यालय रिसाली में भारत शासन द्वारा निर्देशित बुजुर्गों के हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. पूजा पांडेय एवं सह संयोजक दीपक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के द्वारा की गई

। मुख्य अतिथि डॉ. सी. एस. नायक थे जो वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंकी मरोदा भिलाई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी है। डॉ. नायक ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य समस्याओं पर बातचीत करते हुए छात्र छात्राओं को अपने जीवन शैली में सुधार करने की हिदायद दी। उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ रहकर हम अपना जीवन शांति पूर्वक और आनंद पूर्ण तरीके से जी सकते हैं। हमें अपनी हेल्थ की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक बातचीत की और कहा कि शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक बौ‌द्धिक, प्रोफेशनल, और वोकेशनल सभी पहलुओं में स्वस्थ होना ही वास्तविक स्वास्थ्य है।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पूजा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रो निवेदिता मुखर्जी, प्रो. नूतन देवांगन, प्रो. लिनेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. ममता, प्रो. शंभू प्रसाद निर्मलकर, प्रो. विनीता, प्रो. रितु, प्रो. सतीश गोटा, प्रो. वेद, महावि‌द्यालयीन कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *