पाटन। विकासखंड पाटन के नवागांव में मुरूम का अवैध खनन कर सड़क निर्माण में जमकर उपयोग किया जा रहा है। बेल्हारी-पुरूर मार्ग में प्रशासन के नाक के नीचे बिना परमिशन के मुरूम का खनन कर उपयोग किया जा रहा है। बीएसबीके कंपनी द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है। कंपनी द्वारा नवागांव के नर्सरी में अवैध मुरूम खनन कर खुले आम सड़क निर्माण कार्य में खपाया जा रहा है। सड़क निर्माता कंपनी द्वारा नर्सरी में खनन करने से पौधों को नुकसान हो सकता है। कई जगहों पर पेड़ के पास ही खुदाई कर दिया गया है।
सड़क निर्माण में मुरूम खनन के लिए शासन-प्रशासन से परमिशन भी नहीं लिया गया है। प्रतिदिन जेसीबी से खुदाई करके डंपर से सड़कों में डाल रहे है। दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी इस ओर चुप्पी साधे बैठे हैं। अफसरों की निष्क्रियता के चलते खुलेआम अवैध दोहन कर शासन को चूना लगाया जा रहा है। बताया गया कि प्रतिदिन 25-30 डंपर मुरूम दिनभर निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग कर रहे है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश जाहिर किया है।