टिकेंद्र वर्मा@रानीतराई । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज क़े केंद्रीय अध्यक्ष पद क़े लिए आज मतदान किया जायेगा। इस मतदान मे अपने समाज की मुखया चुनने क़े लिए करीब 142751मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
केंद्रीय निर्वाचन प्रभारी ऋषि कुमार वर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी पाटन राज केदार कश्यप से मिली जानकारी क़े अनुसार 10 राज के मतदाताओं के द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जायेगा।इस चुनाव मे केंद्रीय अध्यक्ष के लिए छः प्रत्याशी मौदान पर हैं। चुनाव की तैयारी पूरी कार लिए गई हैं. सभी गावों मे बूथ बनाया गया हैं हर गांव एक बूथ हैं।प्रत्येक बूथ मे चार अधिकारी पीठासीन सहित अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। गांव के गांव प्रमुख बूथ के प्रभारी होंगे.
ये हैं प्रत्यासी —
इस चुनाव मे छः प्रत्यासी चुनाव के मैदान मे हैं.अजीत मढ़रिया(बजरंगी),चंद्रशेखर परगनिहा,दशरथ वर्मा,खोड़श राम कश्यप,सरोज चंद्रवंशी,उमाकांत वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्यासी हैं।
पाटन राज के 81 गावों मे होंगे मतदान—
केदार कश्यप ने आगे बताया कि पाटन राज में कुल स्वजातीय गांवों की संख्या 81 कुल मतदान केंद्रों की संख्या 58 राज में कुल मतदाता की संख्या 10020 जिसमें 5120 पुरूष एवं 4900 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 20 अक्टूबर दिन-रविवार को सुबह 8 बजे 3 बजे तक मतदान करेंगे। बूथों पर मतगणना 3:30 से 6:00 बजे तक होगा। बूथों से मतगणना का संकलन राज के निर्धारित केन्द्रो पर शाम 6:00 बजे से होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी पाटन राज द्वारा मतगणना पत्रक का गोश्वारा बनाकर वाट्सअप या मेल के माध्यम से केन्द्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा। फिर वहाँ से परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए 250 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। 4 पर्यवेक्षक बनाया गया है।