- कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाएगी विभागीय प्रदर्शनी
दुर्ग/ राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर 05 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं की विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय के सभी शासकीय भवनों में 1 से 6 नवम्बर तक रात्रि में रोशनी की जाएगी। साथ ही शासन के कल्याणकारी योजनाओं/हितग्राही मूलक को कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाएगा।