लोक कलाकर पंचराम बनपेला की 24वीं पुण्यतिथि मनाया गया


पाटन //सेलूद में लोक कलाकार स्व. श्री पंचराम बनपेला के 24वीं पुण्यतिथि मनाया गया। इस अवसर पर उसके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सेवनिवृत शिक्षक दौव्वा प्रसाद वर्मा ने कहा कि श्री बनपेला का जीवन सर्व जन को कला के माध्यम से जागरूक करने के लिए समर्पित रहा, सुरेन्द्र बंछोर ग्राम प्रमुख ने भी कहा कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा मिली और हमें उनके बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। सभी उपस्थित जन व परिवार के सदस्य उन्हें अपना श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किये। इस अवसर पर
श्रीमती खेमिन साहू सरपंच, दौव्वा राम वर्मा, अर्जुन सिंह बंछोर, सुरेन्द्र बंछोर, तारेंन्द्र बंछोर, अर्जुन साहू, अशोक जैन, रुरेन्द्र देवांगन,श्रवण साहू, अशोक यादव, दानेश्वर वर्मा,शांति देवांगन, लाभचंद जैन, भीखम धनकर,सुरेन्द्र साहू,भेषनारायण, दीपक यादव,पंचू साहू,लोकनाथ साहू,बलराम वर्मा,विष्णु साहू, लखनसेन,तुलाराम,साहू,मित्रारण साहू, कौशल बनपेला, अनिल, चित्रांश, कमला बाई, ललिता,योगेश्वरी,अंजली, नियति, मोनू,राजकुमार साहू, नन्द ठाकुर, हितेश, टिकेश्वर मिंटू, दुलारी, फुलेश्वर, फागेश्वरी,सोमन साक्षी, राजेश्वरी, रमेश ठाकुर,दिनेश साहू, अर्जुन ठाकुर, कृष्णा वर्मा,सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।समापन के अवसर पर श्री बनपेला के पुत्र कौशल बनपेला ने सभी उपस्थित जनो को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *