पाटन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंड़पेन्ड्री के विद्यार्थियों ने विज्ञान शिक्षिकाएं श्रीमती चंदानन , श्रीमती नायक तथा श्रीमती चौधरी के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल , विज्ञान नाटिका तथा प्रश्न मंच तैयार किया । विकास खंड, जिला तथा जोन स्तर तक चयनित होते , दो विज्ञान मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. टिकरिहा ने बताया की दीक्षा वर्मा द्वारा जल शुद्धीकरण तथा ममता वर्मा द्वारा प्लास्टिक रिसायकल के मॉडल , अपशिष्ट प्रबंधन पर बनाए गए गये हैं । मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित हुए हैं और अंबिकापुर में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे ।
इस चयन के लिए सरपंच निलेश गनीर तथा समिति के सदस्य होरीलाल वर्मा, अशोक वर्मा , लालजी साहू , श्री कश्यप, श्रीमती कांति बंजारे , श्रीमती एस. मारकंडे ने सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य को बधाई दिए हैं ।