पाटन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पाटन विकासखंड के स्वयंसेवकों द्वारा 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को पाटन में प्रतिवर्ष अनुसार पथ संचलन कर, विजयादशमी उत्सव मनाया जाएगा। पाटन विकासखंड के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए, देशभक्ति जयकारे लगाते हुए, घोष वादन दल के साथ पथ संचलन करेंगे, नगर में पथ संचलन भ्रमण करने के पश्चात, नया बस स्टैंड के पास गौठान परिसर स्थित मंच पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वक्ताओं का उद्बोधन प्राप्त होगा। कार्यक्रम की जानकारी छगेंद्र चक्रधारी कार्यवाह विकासखण्ड पाटन ने दी।