साइंस कालेज के मैदान में चौपाटी हटा कर एजुकेशन हब में रीडिंग जोन बनाये जाने के निर्णय का हो रहा है स्वागत:-

रायपुर,,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने साइंस कॉलेज के मैदान के पास से यूथ हब चौपाटी को हटाने एवं वहां बच्चों और विद्यार्थियों के लिए रीडिंग जोन और प्लाएनिंग जोन विकसित करने के निर्णय का तहे दिल से स्वागत किया है एवं इसके लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत का आभार माना है। दोनों नेताओं ने कहा कि इस क्षेत्र में साइंस कॉलेज , पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थान स्थापित है। इसे एजुकेशन हब के रूप में और विकसित करने की जरूरत है, जिससे यहां के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास में और अधिक वृध्दि हो , ऐसे शैक्षणिक संस्थाओं के बीच में यूथ हब चौपाटी आ जाने से यहां आसामाजिक तत्वों का और अधिक जमावड़ा शुरू हो गया है, जिससे यहां के छात्र, छात्राओं को विभिन्न प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, जिससे यहां का वातावरण लगातार दूषित होता जा रहा था , यहां से यूथ हब चौपाटी के हट जाने एवं एनुकेशन हब मे विद्यार्थियों के लिए रीडिंग जोन की प्लानिंग विकसित होने से छात्रों के लिए बहुत अधिक उपयोगी सिद्ध होगा। गौरतलब है कि पूर्व में शैक्षणिक संस्थाओं को बचाने एवं चौपाटी को हटाने के लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया था और केंद्र सरकार से शिकायत कर जांच करने एवं इसे हटाने की मांग किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *