शासकीय महाविद्यालय पाटन में JBS की प्रथम बैठक हुआ सम्पन्न, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता

पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय पाटन में जनभागीदारी प्रबंधन समिति का प्रथम बैठक अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बैठक का संचालन डॉ. बी.एम. साहू जी ने करते हुए महाविद्यालय के गतिविधियों व कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी।

बैठक में पूर्व हुए बैठक का अनुमोदन किया गया। बैठक में महाविद्यालय में वर्षभर होने वाले गतिविधियों व खर्चो पर विस्तृत चर्चा कर योजना बनाई गई है।जनभागीदारी राशि, विद्यार्थी संख्या, जनभागीदारी नियुक्ति कर्मचारी, शैक्षणिक भ्रमण, गेटकीपर, छात्रावास संचालन, प्रायोगिक सामग्री, विभिन्न गतिविधियां, ATM सुविधा एवं स्टेशनरी स्टोर्स, कैंटिन सुविधा, सेमिनार आयोजन, कौशल विकास प्रशिक्षण, NSS केम्प में जाने वाले बच्चों के लिए टी शर्ट-टोपी व्यवस्था, प्रत्येक विभाग में वर्कशॉप आयोजन सहित विभिन्न विषयो पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर योजना बनी।

बैठक को अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास, प्रगति व उन्नति ही हमारी पहली प्राथमिकता है। जब महाविद्यालय का छात्र-छात्राएं आगे बढ़ेगा तब हमारा क्षेत्र, समाज व प्रदेश आगे बढ़ेगा। क्योंकि आज का विद्यार्थी ही कल के बेहतर छत्तीसगढ़ व भारत का निर्माण करेगा।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले सभी सदस्यों का महाविद्यालय परिवार की ओर स्वागत किया। तत्पश्चात जनभागीदारी समिति के कार्यों व गठन सहित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। बैठक में जनभागीदारी प्रबंधन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इस समिति में सभी क्षेत्र के लोगो को समाहित किया गया है। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं छुटा है इसका लाभ महाविद्यालय परिवार को मिलेगा।

बैठक में प्रमुख रुप से प्रबंधन समिति के सदस्य रामूराम चक्रधर,डॉ. सुरेश साहू,राधे यादव,शत्रुहन देवांगन,प्रवीण मढ़रिया,सागर सोनी,आदित्य पाण्डेय, केवल देवांगन,नोहर साहू,समीर बंछोर,विष्णु रिगरी,कृष्णा हरिवंश,सुनील ध्रुव,सुनील वर्मा,जिलेश्वरी साहू,सुनीता धीवर,नारायण पटेल सहित महाविद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *