शहीद डोमेश्वर साहू कालेज में नरेश केला अध्यक्ष बने,नई कार्यकारिणी घोषणा की

  • (8 को जनभागीदारी विकास व प्रबन्धन समिति की पहली बैठक होगी )

जामगांव आर –/शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर भरर में स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश केला को प्रभारी मंत्री की अनुशंसा उपरांत कालेज जनभागीदारी विकास एवं प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष नियुक्ति उपरांत कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर कालेज की प्रभारी प्राचार्य प्रोफे.नीता कुम्भारे ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया ! मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश केला ने कॉलेज में नई जनभागीदारी विकास व प्रबन्धन समिति हेतु जामगांव आर सहित कालेज के आसपास के अनेक ग्रामों के अनेक वर्ग के वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं
को सदस्य मनोनीत कर कार्यकारिणी की सूची कालेज प्रबंधन को सौंपते हुए अपने मनोनयन के लिये प्रभारी मंत्री ,छग के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,दुर्ग सांसद विजय बघेल,जिला भाजपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू के प्रति आभार जताया और आगे कहा कि वे महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर देने सहित ग्रामीण छात्रों को यहां संसाधन युक्त बेहतर वातावरण डेवलप करने के साथ उन्हें संस्कारित शिक्षा और नई शिक्षा नीति के साथ स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई ! श्री केला द्वारा घोषित नई कार्यकारिणी में भाजपा नेता लालेश्वर साहू गातापार,मनीष चंद्राकर बेल्हारी,पुरणेंद्र सिन्हा,आसकरण जैन जामगांव,लालजी डहरे बोरवाय,रामकुमार चंद्राकर भन सूली,कमलेश साहू बटरेल,उमाशंकर शुक्ला भरर,प्रेमचंद चौरड़िया जामगांव,तेजेन्द्र पिपरिया कुम्हली,खेमलाल देशलहरे टेमरी,प्रमोद ठाकुर करेला,शैलेन्द्री मंडावी जामगांव,संजय साहू,नरेंद्र धर्मगुड़ी,संतोष साहू,भोजराम साहू,लोकेश्वर साहू,गरिमा भारदीय भरर,राजकुमार ठाकुर,रूपेंद्र साहू रिवागहन को कालेज की जनभागीदारी विकास एवं प्रबन्धन समिति हेतु सदस्य मनोनीत किया गया है ,बताया गया कि आगामी मंगलवार 8 अक्टूबर को प्रबन्धन समिति की पहली बैठक संभावित है जिसमें अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *