रिसाली सेक्टर एकता मंच में दुर्गा पूजा पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिसाली। एकता नवयुवक दुर्गात्सव समिति एकता मंच बी.एस.एफ. हेड क्वाटर के सामने रिसाली सेक्टर में माँ दुर्गा पूजा का आयोजन एकता मंच में 3 अक्टूबर से शुरू हुआ।आयोजन समिति के अध्यक्ष बलराम साहू , सदस्य मानसिह साहू ने बताया की यहां पर 55 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। पहले दिन 3 अक्टूबर को मनोकामना ज्योति कलश स्थापना व माता दुर्गा मूर्ति स्थापना (शाम 7 बजे) से हुआ।4 अक्टूबर को जय महामाया बालिका निर्मल की रंगारंग प्रस्तुति हुई। 5 अक्टूबर माता सेवा व 6 अक्टुबर को जस परिवार-सगनी माता सेवा जय बाबा रूक्खड़नाथ शीतला पूरन जस झांकी परिवार-नारधा ,7 अक्टूबर को संगीत कथा-जगदम्बा विवाह 8 अक्टूबर को आदर्श श्रीराम धुनी मंडली ग्राम-परसाडीह ,9 अक्टूबर को माता सेवा की प्रस्तुति होगी। 10 अक्टूबर अष्टमी हवन (दोप. 3 बजे से), महाभोग शाम 5 बजे से और बुगी-बुगी (रात्रि 8 बजे से) कार्यक्रम होगा।
11 अक्टूबर को नवमी के दिन छ.ग. लोक कला मंच-अरमरीखुर्द रंग सागर की रंगारंग प्रस्तुति रात्रि 8 बजे से होगी।
12 अक्टूबर को विसर्जन शोभा यात्रा एवं दशहरा का आयोजन होगा।
समिति के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष टामेश साहू ,कोषाध्यक्ष जयदेव यादव ने बताया कि प्रतिदिवस प्रातःकाल व संध्याकालीन विधि विधानपूर्वक पूजन पण्डित श्री थानेश्वराचार्य बाबा जी ( करगाड़ीह )द्वारा किया जाता है ।
समिति मीडिया प्रभारी धनराज साहू ने बताया कि एकता नवयुवक दुर्गौत्सव समिति रिसाली सेक्टर में स्थापना का यह सफलतम 26 वां वर्ष है जिसका आयोजन समस्त श्रद्धालुजनो के सहयोग से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *