रकम दोगुनी करने का लालच देकर लाखों रुपए का धोखाधड़ी…मामला पाटन क्षेत्र का

पाटन। रानितराई थाना क्षेत्र के ग्राम असोगा में एक व्यक्ति ने 10 लाख रुपए से अधिक राशि रकम दुगुना करने धोखाधड़ी किये जाने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीण ने भार्गव देशलहरे थाना में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया है, आवेदन पत्र का अवलोन पर से प्रथम दृष्टया अपराध सदर धारा 420, 120(बी), 34 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आवेदन नकल जैल है-प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना रानीतराई जिला दुर्ग छ.ग. विषय TMT/WMP क्रीप्टोकरेंसी के संचालक 1 लोकनाथ सोनवानी निवासी ग्राम असोगा थाना रानीतराई 2. कौशल रात्रे निवासी ग्राम छाटा थाना उतई, शीतकरण महिलवार निवासी ग्राम असोगा थाना रानीतराई एवं कामेश बंजारे निवासी ग्राम रूही थाना पाटन के द्वारा नगदी रकम को निवेश करवाकर दोगुनी करने का लालच देकर धोखाधडी करने बाबत् महोदय जी निवेदन है कि मैं भार्गव देशलहरे पिता अश्वनी देशलहरे ग्राम असोगा का निवासी हूं पढाई स्नातक तक पूरी कर बेरोजगार बैठा हूं कि गांव के लोकनाथ सोनवानी को बचपन से जानता हूं वह शासकीय स्कुल तर्रीघाट में प्रधान पाठक है कि दिनांक 22.11.2022 को मैं अपने घर में था की चाचा के लडके धनंजय धृतलहरे ने मुझे फोन कर लोकनाथ सोनवानी के घर बुलवाया तब मैं लोकनाथ सोनवानी के घर पहुंचा तो उसके घर में भाई धनंजय धृतलहरे, लोकनाथ सोनवानी, कौशल रात्रे निवासी ग्राम छाटा एवं अन्य उपस्थित थे कि लोकनाथ सोनवानी एवं कौशल रात्रे ने अपने कंपनी के नियम शर्त के कागजों को दिखाकर हमें बताया कि TMT और WMP हमारी बनाई कंपनी है जिसमें TMT एक विकेंद्रीकृत क्रीप्टोकरेंसी है जिसमें हमारी कंपनी WMP स्मार्ट कांट्रेक्ट के द्वारा लोगो का पैसा 300 दिनों में दो गुणा करते है जिसमें किसी प्रकार का कोई जोखीम नही है बताया हमारे द्वारा पूछे जाने पर कि आपका कंपनी घाटे में जाता है तो हमारे पैसों का क्या होगा तब लोकनाथ सोनवानी ने कहा की मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं और जिम्मेदार पद पर हूं अगर हमारी कंपनी गैर कानुनीरूप से काम कर रहा होता तो मैं आपको इसमें पैसा लगाने के लिए नही बोलता और रही बात पैसा की नुकसान की तो आपके और आपके मित्र रिस्तेदारों द्वारा जितने भी रकम लगाओगे उसके रिटर्न के हिसाब से जितने रकम होता है वह मैं दूंगा बोला इस प्रकार लोकनाथ सोनवानी, कौशल रात्रे ने मुझे एवं मेरे भाई धनंजय धृतलहरे को विश्वास दिलाया और बताया की अगर आपको इसमें से पैसा निकालना हो तो आप अपनी आईडी लगईन कर विड्राल लगायेंगे विड्राल लगाने के कुछ समय बाद वह टीएमटी टोकन बनकर आपके TronLink Pro एप्प के वालेट मे आयेगा जिसको आप हमें देकर प्रति टोकन 05 रूपये के हिसाब से पैसा वापस देंगें और यह टोकन इस योजना से जुडे किसी भी व्यक्ति को बेचकर पैसा प्राप्त कर सकते है तब उसने मेरा मोबाईल फोन लेकर TronLink Pro एप्प डाउनलोड किया और उसने मेरी 100 डालर की आईडी लगाकर उसका पैसा 9500/रूपया मांगा जिसको मैंने दिनांक 30.11.2022 को लोकनाथ सोनवानी के अकाउंट में 9500/ रूपये फोन पे के माध्यम से डाला, कुछ दिनों बाद लोकनाथ मेरे घर आए और बोला की पैसा सही तरीके से आ रहा तो इसमें और बडा रकम लगाओ जिसमें लाखो कमाओगे कहने पर मैंने लोकनाथ सोनवानी को दिनांक 09.08.23 को 200000/ रूपया नगद एवं 29000/रूपये फोन पे के माध्यम से लोकनाथ सोनवानी के कहने पर फुलेश्वरी साहू के अकाउंट पर डाला हूं कुल 229000/रूपये (दो लाख उन्तिस हजार रूपये) दिया हूं एवं कौशल रात्रे को दिनांक 09.08.2023 को 200000/रूपया नगद एवं 2000/रूपये फोन पे के माध्यम से व दिनांक 10.08.2023 को 1000/रूपया फोन पे के माध्यम से कुल 203000/रूपया (दो लाख तीन हजार रूपया) दिया हूं जिसमें से कौशल रात्रे ने 130000/रूपये (एक लाख तीस रूपये) वापस किये शेष पैसे 73000/ रूपये कौशल रात्रे से मांगने पर नही दे रहा था तब मै TMTworld.io के साईट पर जाकर अपने एकाउंट में लगईन करना चाहा लेकिन लगईन नही हो पाया साईट बंद हो चुका था तब मेरे साथी धनंजय धृतलहरे ने लोकनाथ सोनवानी को फोन किया तो लोकनाथ सोनवानी ने बोला कि मै अपने पार्टनर के साथ मीटिंग करा देता हूं जिसमें आप अपना समस्या को बताना हम सभी मिलकर आप सभी के समस्या का समाधान करेंगें। पहला मीटिंग ग्राम फुण्डा थाना पाटन में हुआ जिसमें मै मेरा साथी धनंजय धृतलहरे , प्रायुष बघेल के साथ गया था मीटिंग में लोकनाथ सोनवानी के साथ कौशल रात्रे, कामेश बंजारे एवं शीतकरण महिलवार उपस्थित थे मीटिंग में लोकनाथ सोनवानी के साथ कौशल रात्रे, कामेश बंजारे एवं शीतकरण महिलवार ने हम सभी को बोला कि आप सभी का पैसा कुछ महिनो में वापस कर देंगें करीबन 01 माह बाद हमारा पैसा नही मिलने पर फिर से लोकनाथ सोनवानी को फोन करने पर उसके व्दारा फिर से मीटिंग कराता हूं बोला गया कुछ दिन बाद दिनांक 05.12.2023 को पुन: मीटिंग ग्राम फुण्डा थाना पाटन में हुआ जिसमें मै , मेरे साथी धनंजय धृतलहरे , प्रायुष बघेल के साथ गया था मीटिंग में लोकनाथ सोनवानी के साथ कौशल रात्रे, कामेश बंजारे एवं शीतकरण महिलवार उपस्थित थे तभी कौशल रात्रे ने बोला हम लोग पैसा वापस नही करेंगें बोलकर हम सभी को गाली गलौच करने लगा तब हम लोग वापस अपने गांव आ गये कुछ दिन बाद मेरे खाते में लोकनाथ सोनवानी के व्दारा 25,000/रूपये मेरे फोन पे पर ट्रांसफर किया एवं 75,000/ रूपये नगद दिया है उसके बाद से तब से लेकर आज तक मेरा एवं मेरे साथियों का बचा पैसा वापस नही किया है इसी प्रकार TMT/WMP क्रीप्टोकरेंसी के नाम पर लोकनाथ सोनवानी, कौशल रात्रे ने मुझसे कुल 202000/रूपये का ठगी किया है इसी प्रकार TMT/WMP क्रीप्टोकरेंसी के नाम पर मेरे चाचा के लडके धनंजय धृतलहरे से लोकनाथ सोनवानी, कौशल रात्रे ने कुल 1,06,000/रूपया पैसा नगदी लिये थे जिसमें से 55000 रूपया वापस नही दिया है, प्रायुष बघेल पिता राजेंद्र बघेल निवासी असोगा से कौशल रात्रे ने कुल 464200/रूपया लिया है जिसमें से 2,32,000/रूपये वापस नही दिया है अश्वनी साहू पति रमाकांत साहू निवासी असोगा से कौशल रात्रे नें कुल 345000/ रूपये लिया था जिसमें से 315000/रूपये वापस नही किया हैं एवं गांव के चोवाराम गायकवाड से भी कुल 250000/रूपये लिया है जिसमें से एक भी पैसा नही लौटाया है लोकनाथ सोनवानी, कौशल रात्रे , शीतकरण महिलवार एवं कामेश बंजारे ने हम सभी से षड़यंत्र कर TMT/WMP क्रीप्टोकरेंसी के नाम पर 300 दिनों में पैसा दोगुणा करने का लालच देकर हमारे पैसो को 300 दिन पूर्ण होने के बाद भी वापस नही कर हम लोगों से कुल 10,54,000/ रूपये की ठगी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *