गांधी जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता उपविजेता सम्मानित
पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन के के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा गाँधी जयंती मनाया गया। गाँधी जयंती के अवसर पर भाषण, प्रश्न मंच व व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुवात प्रभारी प्राचार्य बीएम साहू, विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडावी, अतिथि प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन, किरण बंछोर के आतिथ्य मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व माँ सरस्वती की छायाचित्र मे माल्यार्पण व पूजा कर किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात भाषण प्रतियोगिता प्रतिभागियो ने अपने विचार रखे, प्रश्नमंच प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो को 4 ग्रुप मे विभाजित कर प्रश्न पूछे गए। भाषण मे प्रथमरूबी वर्मा बी कॉम प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान स्वाति पटेल एमएससी प्रथम सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र वतृतीय स्थान भोपेश देवांगन बी कॉम प्रथम सेमेस्टर रहे। प्रश्न मंच मेरे विजेता ग्रुप सी जिन्होंने पुरे पश्न का उत्तर दिए इस ग्रुप मे तनु, तारिणी यादव बीएसससी अंतिम वर्ष, रोशनी एम प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र, पूजा प्रथम सेमेस्टर समाजकार्य, व उपविजेता ग्रुप ए, नेहा वर्मा बीएससी अंतिम वर्ष, विभा वर्मा, योगिता पटेल, एम ए तृतीय सेमेस्टर राजनीति विज्ञान, स्वाति पटेल एमएससी प्रथम सेमेस्टर वनस्पतिशास्त्र रहे। प्रतियोगिता पश्चात् व्यख्यान की कड़ी मे कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडावी ने महात्मा गाँधी जी के जीवनी प्रकाश डाला, अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन ने गाँधी जी विचारों की वर्तमान प्रासंगिकता पर अपनी बात रखते हुए भारतीय स्वतंत्रता आदोलन मे गाँधी के योदगान के बारे मे बताया। बीएम साहू ने कहा की महात्मा गाँधी एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा बन चुकी है, गाँधी के विचार और सिद्धांत आज के युवाओ के लिए प्रेरणास्त्रोत है, गाँधी जयंती के सफल आयोजन के लिए राजनीति विभाग को व विभिन्न स्पर्धाओ के विजेताओं व उपविजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए आशीर्वाद दिए.। अंत मेरे सभी का आभार किरण बंछोर मैडम ने किया। इस अवसर पर एम राजनीति विज्ञान के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थीगण व प्राध्यापकगण उपस्थित थे