24वीं राज्यस्तरीय शालेय भारोत्तोलन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 सितंबर तक पाटन, जिला दुर्ग में किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में शा.उ.मा.वि. झीट से 3 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें रेशम साहू ने 40 कि.ग्रा. वजन वर्ग में स्वर्ण पदक, टाकेश्वर ने 49 कि.ग्रा. वजन वर्ग में रजत पदक एवं कुंदन विश्वकर्मा ने 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीट मे अध्ययनरत छात्रा कुमारी रेशम साहू ने पाटन मे आयोजित 24 वी शालेय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता मे स पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ और U17 (बालिका) वर्ग में बेस्ट लिफ्टर का खिताब अपने नाम किया स्कूल की प्राचार्य कोच आदित्य सिन्हा व समस्त स्टाफ और जय महावीर व्यायाम क्लब के अध्यक्ष, पदाधिकारी व समस्त सदस्यगण को बहुत बहुत बधाई*