मोहेरा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन, रेत चोरों को इस जिला नहीं तो उस जिला से चाहिए रेत

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/सोमवार को खनिज विभाग और राजस्व विभाग छूरा की संयुक्त टीम ने पांडुका से गुजरने वाले अवैध खनन के हाईवा गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए बैठे थे ऐसे में दो गाड़ी को पकड़ कर पांडुका थाना के सुपुर्द किया तो वहीं तीसरी गाड़ी खनिज और।राजस्व विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ग्राम पंचायत कुंगदा के बस्ती में घुसा दिया और ड्राइवर बस्ती में गाड़ी घुस कर भाग निकला ऐसे में खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने गाड़ी की सुपुर्द के लिए ग्राम के सरपंच उप सरपंच आदि जिम्मेदार नागरिकों को खोज की पर कोई नहीं मिले अंततः खनिज विभाग गाड़ी के टायरों से हवा निकाल दिया और गाड़ी बस्ती में खड़ा हुआ है बता दे कि जिले में रेत चोरी की खेल फैशन बन गया है ।और इस पर नकेल कसने में पूरी तरह से फेल जिला प्रशासन की कार्रवाई समझ से परे हैं तो वहीं ग्राम पंचायत पोंड में आज भी अवैध रूप से डंप कर रेत का कारोबार चल रहा है।

तो दूसरी तरफ जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर मोहेरा पुलिया जो गरियाबंद जिला और धमतरी जिला को जोड़ता है इस पुल में एक तरफ सैकड़ो की संख्या में सवेरे से हाईवा गाड़ियां लगी हुई थी जिसको खबर मिला मौके में चौका मार कर निकल गए पर जानकारी होने पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग के टीम पांडुका के आसपास कार्रवाई के लिए बैठे रहे कुछ हाथ नहीं लगा तो मात्र दो हाईवे उनके हाथ लगा जिस पर कार्रवाई की गई।भले ही रेत धमतरी।जिला की है पर गरियाबंद जिला के पाण्डुक और राजिम से होकर रायपुर भिलाई पहुंच।रहा है ।पर जिला मुख्यालय के नाक के नीचे से ये अवैध रेत खनन चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *