खबर हेमंत तिवारी
थाना पाण्डुका एवं गरियाबंद क्षेत्रतांर्गत अलग-अलग बैंक एवं ए.टी.एम. में चोरी करने वाले तीन आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने धरदबोचा ।
– गरियाबंद (पाण्डुका) जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रांतर्गत बैंक एवं ए.टी.एम. में चोरी करने वालों की शिकायत प्राप्त होने पर गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने के संबंध में अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर व एस.डी.ओ.पी. गरियाबंद निशा सिन्हा को निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम एवं सायबर सेल को पता-साजी हेतु हिदायत दिया गया था।
पतासाजी दौरान संदेही आरोपी अरूण कुमार ध्रुव पिता ध्रुव सिंग उम्र 28 वर्श ग्राम छिन्दोला स्कूल के पीछे थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद जिला गरियाबंद (छ0ग0) से पुछताछ करने पर बताया कि धान खरीदी का काम करता है। धान खरीदी बिक्री में करीबन 25-30 लाख रूपये की कर्ज हो गया हैं, कर्ज को चुकाने के लिये किसी तरह का धन प्राप्त करना चाहता था, पाण्डुका रोड से आना जाना करता था, तो पाण्डुका के ग्रामीण बैंक में रात्रि में लोगो का आना जाना कम होने से बैंक से चोरी करने की योजना आरोपी के मन में आया अपने साथी गांव के ही टकेश्वर यादव और अपने परिचित का अपचारी बालक से सम्पर्क कर बैंक से चोरी करने की अपनी योजना बताया वे लोग सहमत हुए, और उसके बाद बैंक में चोरी करने के लिये अन्दर प्रवेश कर ताला काटने एवं लॉकर काटने के लिये ऑक्सीजन सेलेण्डर, गैस सेलेण्डर की जरूरत होती हैं, इस लिये कुछ दिनो पहले हम तीनों मिलकर रात्रि में कोमल ट्रेक्टर ट्राली दुकान गरियाबंद से ऑक्सिजन सिलेण्डर और कटर मशीन को चोरी किये और उसे मैं अपने घर में रखा रहा। दिनांक 25.09.2024 के रात्रि में अरूण और अपचारी बालक दोनों मिलकर घर से टंगिया लेकर गरियाबंद के केनरा बैंक के ए.टी.एम. में चोरी करने के लिए गये, वहां ए.टी.एम. मशीन को तोडने का प्रयास किये किन्तु असफल रहे, तब ए.टी.एम. मशीन के पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को उखाडकर अपने पास ले आया, जिसे अपने पास घर में रखे है। दिनांक 26.09.2024 को ग्रामीण बैंक पाण्डुका में चोरी करने की नियत से रात्रि में योजना के मुताबिक गैस कटर, गैस सिलेण्डर और ऑक्सिजन सिलेण्डर को पोंड तक छोडने के लिए गांव के महेश साहू के चारपहिया वाहन ईको को किराये में लिए उसे घटना के संबंध में नही बताया था और रात्रि करीब 08ः30 बजे उनके वाहन में सिलेण्डरों को रखकर मैं और टकेश्वर यादव, महेश साहू वाहन मालिक के साथ वाहन में भरकर ग्राम पोंड बस स्टैण्ड आये और बस स्टैण्ड में महेश साहू को आप यहां चाय पियों हम लोग सिलेण्डर को दोस्त के यहां छोडकर आते है कहकर उसे उतार दिये। मैं और टकेष्वर यादव दोनों बस स्टैण्ड पोंड से आगे पुलिस थाना के बीच राईस मिल के पास रोड किनारे पेड पौधे के झुरमुट के पास कटर मषीन एवं सिलेण्डर को रखकर छुपाकर वापस बस स्टैण्ड गये वहां पर महेष साहू को साथ लिये और वापस छिंदौला चले गये। रात्रि करीब 10ः30 बजे अरूण, और अपचारी बालक तीनों टकेष्वर यादव के टी.व्ही.एस. मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एफ 0987 में बैठकर छिन्दौला से पाण्डुका आये। पाण्डुका में बस स्टैण्ड एवं ग्रामीण बैंक को लोगों के आने जाने के संबंध मेें रात्रि करीब 1 बजे तक रेकी किये। मैं ग्रामीण बैंक के पास था। टकेष्वर और अपचारी बालक दोनों मोटर सायकल से गैस कटर मषीन व सिलेण्डर लेने के लिए गये मैं ग्रामीण बैंक के पास रूक गया, वे दोनों कुछ देर में हमारे छुपाये हुए सिलेण्डर व कटर मषीन को लेकर ग्रामीण बैंक पाण्डुका पहुंचे। योजना के मुताबिक अपचारी बालक सामने खडे होकर आने जाने वालों को रेकी कर रहा था, मैं और टकेष्वर यादव दोनों मिलकर ग्रामीण बैंक के षटर, चैनल गेट में लगे ताले को सिलेण्डर एवं गैस कटर की मदद से काटे फिर बैंक के अंदर चले गये, वहां एक आलमारी रूपये होगा सोचकर चोरी करने की नियत से गैस कटर से काटने का प्रयास किया किन्तु गैस कटर से नही कटा तब हम लोग दुसरे कमरे का ताला काटकर अंदर गये वहां पर लॉकर मिला लॉकर बहुत मोटा था
जिसे देखकर ऐसा लगा की इसे हम नही काट पायेंगे, आसपास के दराज में रकम ढूंढे कही रकम नही मिला तब मैं बैंक से सी.सी.टी.व्ही. का डी.व्ही.आर., मॉनिटर को निकालकर चोरी कर अपने साथ लेकर बैंक से बाहर आया, इस दौरान रेकी कर रहे अपचारी को मोबाईल के माध्यम से लोगो के आने जाने की सूचना से अवगत करता था, ग्रामीण बैंक में रकम चोरी करने की नियत से गये थे किन्तु नगद रकम नही मिलने से हम लोग बैंक से बाहर आये सैलेण्डर को बाहर निकाले गैंस सिलेण्डर और ऑक्सीजन सिलेण्डर को लेकर छुपाने के लिये टकेष्वर यादव और अपचारी बालक दोनो मोटर सायकल में रखकर पोंड मंडी के पास झाडी में छुपाने चले गये वहॉ से छुपाकर आने के बाद अरूपण, टकेष्वर यादव, अपचारी बालक तीनो ग्रामीण बैंक पाण्डुका से चोरी किये गये डीव्हीआर. व मानिटर को लेकर अपने गांव गरियाबंद की ओर आये मामले में आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकर करने पर गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।इस कार्यवाही में थाना पाण्डुका एवं सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही।