ठेकेदार व अधिकारियों मनमानी से चल रहा पूल निर्माण

  • अप्रोच रोड़ नही बनाने से राहगीरों को हो रहे है दिक्कत,

रानीतराई। पाहंदा से कुर्मिगुड़रा मार्ग बंद  करने से किसानों व राहगीरों को भारी दिक्कत हो रही है। कडोरो रुपये की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के कारण कछुवे चाल से बनाई जा रही है जिसे राहगीरों को भारी दिक्कत हो रही है।
      मिली जानकारी के अनुसार पाहंदा  से कुर्मिगुड़रा मार्ग में लंबे समय से करोड रुपये  से पुल निर्माण कार्य चल रहे है।  तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्माण की स्वीकृति दी थी जिसमें ठेकेदार व  अधिकारी के मिलीभगत के कारण कछुए चाल में बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन दिनों से एप्रोच रोड को बंद कर दिया गया है। जिसमें यात्री बस व खेती किसानी के लिये आने जाने  के लिए अप्रोच रोड़ नही बनाने से रास्ता नहीं बनाया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। ठेकेदार के कर्मचारियों को बोलने पर भी जवाब नहीं दिया जाता है। यदि एप्रोच रोड बना दिया जाए तो आसानी से आने जाने वाले को दिक्कत नहीं होगी। करीब 3 साल से पुल का निर्माण की जा रही है लेकिन धीमे गति से हो रहे निर्माण कार्य मे कोई ध्यान नहीं दिया जा है। हल्की बारिश होने पर भी रोड बंद हो जाता है। ठेकेदार के लापरवाही के कारण एप्रोच रोड नहीं बनाने पर जिला मुख्यालय जाने वालों को भारी दिक्कत हो रही है। यदि अप्रोच रोड बना दिया जाए तो किसानों को भी खेत आने जाने का दिक्कत नहीं होगा। लेकिन अधिकारी और ठेकेदार के मनमानी के का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यदि एप्रोच रोड नहीं बनाया गया तो ग्रामीणों ने कहा कि उग्र आंदोलन करने की बात कही है।
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *