उतई ।तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ जिला दुर्ग ग्रामीण द्वारा उतई नगर के बाजार चौक में लोहारीडीह घटना में प्रशांत साहू और अन्य के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
साहू समाज के ऊपर पुलिसकर्मियों के बर्बरता और आपराधिक कृत्य से सामाजिक बंधु प्रशांत साहू पुलिसिंग कस्टडी में मौत हुए जाने। जिसके विरोध में उचित न्याय मिले जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया।
साहू समाज द्वारा 4 सूत्रीय माँग राज्यपाल के नाम
- गिरफ्तार निर्दोष के तत्काल रिहाई ।
- दोषी पुलिस अधिकारी को पदमुक्त करके एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने
- मृतक परिवार को 1 करोड़ रु के मुआवजा राशि
- घटना में प्रभावित परिवार के भरन पोषण की व्यवथा करे। साहू समाज द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कोई प्रशासनिक अधिकारी नही आने पर उतई पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान कामेश साहू पिलेश्वर साहू राकेश हिरवानी घनश्याम गजपाल ऋषि साहू तोषण साहू खूबी साहू किशोर साहू चंद्रकांत साहू सुमंत साहू सुभाष साहू द्वारिका साहू भावेश साहू गिरीश साहू सुनीति साहू जामवंत गजपाल गोपेश साहू कुंवर साहू डालेश साहू नंदलाल साहू प्रेम नारायण साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।