खबर हेमंत तिवारी
राजिम(फिंगेश्वर) वन परिक्षेत्र कार्यालय फिंगेश्वर के सोरीद , करपी दादर।के जंगल में तीन दनतेल हाथियों के समूह ने एक 45 वर्ष युवक कुमार मरकाम पिता शखा राम मरकाम निवासी सोरिद भुजियापारा को मौत के घाट उतार दिया है बताया जाता है कि परिवार वालों ने युवक को जंगल जाने से मना किया था और जंगल में हाथी विचरण कर रहा है करके सचेत भी किया था पर जिद में युवक हमेशा की तरह जंगल में फूटू उखाड़ने निकला हुआ था और उसका सामना तीन हाथियों से हो गया तीनों दनतेल हाथियों से मौत के घाट उतार दिया जिसमें उसका शरीर छत विक्षत हो गए और शरीर में एक कपड़े भी नहीं छोड़े सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच फूटू तोड़ने करपी दादर के जंगल की ओर निकला था और इसी बीच यह घटना हुई हाथियों के मौत के मामले में गरियाबंद जिले में लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है
जिसमें वन विभाग द्वारा हमेशा समय रहते सचेत करने के बावजूद भी लोग अपनी मनमानी से अपने हाथों अपनी जान गवा रहे हैं जबकि कई दिनों से गरियाबंद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है इसकी जानकारी समय-समय पर विभाग के माध्यम से दिया जा रहा है बावजूद उसके लोग अब भी सचेत नहीं हो रहे और अपने हाथों अपनी जान गवा रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हाथी महासमुंद जिला की ओर बढ़ रहे और संभवत आज रात्रि महासमुंद जिला में प्रवेश कर सकता है